मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

माई मंगेशकर सभागृह में बादल सरकार के नाटक पगला घोड़ा का मंचन किया गया। अदा रंगसमूह की यह प्रस्तुति प्रभावी रही। 

Drama- Pagla Ghoda

Written by late shri Badal Sarkar
also known as Badal Sarkar, was an influential Indian dramatist and theatre director

Directed by Mrs. Unnati Vyas Sharma 


Cast- Dilip Lokre as Saatu, Prasann Sharma as Shashee, Nandkishor Barve as kartik, Chetan Shah as himadree and Unnati Vyas Sharma as Mili,lakshmee,Maltee,Ladkee and aatma
 — 
in Indore.        

असफल प्रेम-कहानियों का सफल मंचन 
ख्यात लेखक बादल सरकार के नाटक 'पगला घोड़ा' के मंचन में प्रेम की असफल कहानियां को संवेदनशील ढंग से बयां किया। इसकी प्रस्तुति ने दर्शकों को छू लिया। समूह के सदस्यों ने पहली बार इस नाटक में अन्य रंगकर्मियों को भी अभिनय का मौका दिया। इसका मंचन सफल रहा। 



 निर्देशन 

निर्देशक के रूप में उन्नति शर्मा ने न केवल किरदारों के कैरेक्टराइजेशन पर ध्यान दिया बल्कि किरदारों पर उनका निर्देशकीय नियंत्रण रहा। अभिनय के साथ ही निर्देशकीय जिम्मेदारी निभाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया। लाइट्स की जिम्मेदारी प्रांजल श्रोत्रिय ने निभाई। अनीता लोकरे की वेशभूषा कथानक के अनुरूप सुघड़ थी। वेदांत लोकरे की मंच परिकल्पना ठीक रही। म्यूजिक में दिग्विजय सिंह और ध्रुव शर्मा ने बढिय़ा काम किया। अदा रंग समूह के नाटक में कलाकारों ने जीवंत अभिनय किया। 


 अभिनय 

सातू के रूप में दिलीप लोकरे, कार्तिक बने नंदकिशोर बर्वे, शशि बाबू बने प्रसन्न शर्मा और हिमाद्रि के रूप में चैतन्य ने अपने किरदारों को अच्छे अभिनय से जीवंत किया। प्रेम की कोमलता से लेकर उसके दु:ख को उन्होंने भावाभिव्यक्ति दी। वॉइस मॉड्यूलेशन से उन्होंने चारों पात्रों के दर्द को भलीभांति अभिव्यक्त किया। उन्नति शर्मा ने मिली, मालती, लक्ष्मी और लड़की की भूमिका को उनकी विशेषताएं के मद्देनजर बखूबी अभिनीत किया। इन पांचों का अभिनय कथानक की मांग के अनुसार प्रभावी रहा। 
 कहानी 

यह चार युवकों की कहानी है जो श्मशान घाट में युवा नायिका का शव दाह करने के लिए आए हैं। समय काटने के लिए वे शराब पीते हैं और ताश खेलते हैं। अचानक कहानी में ट्विस्ट आता है और पांचवां व्यक्ति भी शामिल हो जाता है। यह पांचवां व्यक्ति उस युवती की आत्मा है। 

बातचीत में वे सभी अपने असफल प्रेम की कहानियों का जिक्र करते हैं और अपनी प्रेमिकाओं की मृत्यु को याद करके सिहर उठते हैं। नाटक श्मशान और मृत्यु की भयावहता को प्रेम की मिठास में बदल देता है। वस्तुत: पगला घोड़ा प्रेम का वह आवेग है जिसे प्रेम में सफलता से ही विराम मिलता है लेकिन यह हमेशा असफल रहता है। 






बुधवार, 21 अगस्त 2013


               DJ Memorial Photography Contest
Photographers capture intense moments being played out in the middle of deep forests and the haunting rhythms of life in rural India. Their works are on display at the Kasthuri Sreenivasan Art Gallery as part of the DJ Memorial Photography Contest.

A tiger crouches on the ground. It is stalking its prey at a national park in Bandhavgarh, Madhya Pradesh. A chital deer can be spotted at a distance. It is totally unaware of the animal waiting to prey on it. However, the body language of the three year-old semi adult tiger verges on overconfidence. And he misses the kill.

Wildlife photographer Sachin Rai who witnessed the incident also photographed it and perfectly captured the mood. The photograph won him the first prize in the Nature category at the second edition of the DJ Memorial Photography Contest organised by Lakshmi Machine Works (LMW) at the Kasthuri Sreenivasan Art Gallery on Avanashi Road. Hundred photographs shot by award winning photographers, bringing out the various hues of nature and rural Indian life are also on display at the gallery.

The top three photographs from the two categories have been awarded with cash prizes and certificates. Five other contestants have been presented certificates of honourable mention. You have a nilgai (the blue bull) looking like the Greek mythical winged horse Pegasus, captured by Jagdeep Rajput from New Delhi. You think your eyes deceive you, as antelopes don’t have wings. It is only on closer observation that you notice that the tallest flying bird in the world, the Indian sarus crane is right at it’s tail.

“The crane had laid a single egg and the bull stumbled upon the bird’s nest. The bird was shooing the bull away which is when I took the photo, making the antelope look like it has wings,” Jagdeep explains.

A colony of weaver ants makes a nest out of leaves, a rhinoceros and buffalo gear up for a fight, fox pups play with each other, a tiny fish flies above water and a couple of Malabar pied hornbills lock beaks in mid-air, forming some of the other brilliant images. There are also some candid photos of the lives of ordinary people in villages. 

Culture extraordinaire
There is a sharp image of a farmer ploughing his field late in the evening captured by Dilip Lokre of Indore, the lighting focussing on the sweat and toil he endures to earn his daily bread.

It is the diversity of the cultures of ordinary people that drives Dilip, who is a photojournalist with the Free Press Journal.

“There is a distinct change in the language, dress sense and customs of people every 100 kilometres. It is fascinating to capture these differences through the lens,” says Dilip.

You are drawn towards an endearing photo of some curious goats trying to wake up a child even as its mother snatches a nap. This won Santosh Jana of Midnapore the first prize. A group of women precariously carrying bricks on top of their heads speaks volumes of the harsh life they lead. Juxtaposed to this is the innocence and free spirit of children chasing a gaggle of geese in a stream, depicting the simplicity of rural life.

The judges

The judges for the contest were: Balan Madhavan, Fellow, International League of Conservation Photographers, Dr. M.S. Mayilvahanan and R.S. Iyer, Photo Editor, South Asia Associated Press.

According to S. Natarajan, Public Relations Officer of LMW, “The cash rewards that are offered in this competition are the highest in the country, which is why it attracts a large number of participants. Travel and accommodation of the participants are also sponsored, and the best photos will be used for our annual calendar.” He says it is an attempt to recognise talented photographers from all over the country and reward them.

The second edition had 4,401 photographs submitted from 19 countries to their online portal over a period of three months.

The contest carried a total prize money amount of Rs. 10 lakh.

The photos will be open for public viewing till Sunday, August 4.

शनिवार, 11 मई 2013

रचनाकार: मातृ दिवस विशेष - दिलीप लोकरे की रचना : माँ

रचनाकार: मातृ दिवस विशेष - दिलीप लोकरे की रचना : माँ

                                                                      

                      माँ 

धुल -धुँआ दीवारें काली याद अभी कुछ बाकी है

चूल्हे पर फुंकनी का मीठा स्पर्श अभी कुछ बाकी है


गर्म लपट से झुलसा चेहरा तेज अभी कुछ बाकी है

रोटी से आती धुंए की गंध अभी कुछ बाकी है


कैसे भूल सकूंगा उसको जिसने मुझको जन्म दिया

खूब कमाया फिर भी उसका ​​कर्ज़ अभी कुछ बाकी है


रात-रात भर जाग के जिसने मुझको ख़ूब सुलाया था

जाग-जाग कर अब सोचूँ अहसास अभी कुछ बाकी है


ख़ूद भूखे रहकर भी जिसने मुझको ख़ूब खिलाया था

हाथों के पोरों पर अब भी स्वाद वो थोड़ा बाकी है


आज हवा में उड़ लूं चाहे सड़कों पर कारों में चलूं

तेरी गोद में लेटूँ फिर से ख्वाइश ये कुछ बाकी है


मुश्किल कैसी भी जीवन में हो कैसी भी कठिनाई

तेरा आँचल होगा सर पर ये विश्वास भी बाकी है


कोशिश चाहे लाख करूँ पर भूल कभी ना पाउँगा

चहरे की झुर्रियों में कुछ इतिहास अभी भी बाकी है


संस्कारों ने तेरे मुझको लड़ना बहुत सिखाया है

कुछ तो छूट गया पीछे पर आगे भी कुछ बाकी है

-दिलीप लोकरे

E-36, सुदामानगर, इंदौर-452009,म . प्र .

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

2nd National Photo Awards



Speaker of Lok Sabha, Ms. Meira Kumar and Shri Manish Tewari Minster of Information and broadcasting, has given The 2nd National Photo Awards to Dilip Lokre
The 2nd National Photo Awards- 2011-12 were conferred today by the Speaker, Lok Sabha, Ms. Meira Kumar to eminent photojournalists at a function held in Vigyan Bhavan. The Life-Time Achievement Awards were given to eminent photographers Shri Pranlal Patel, Shri T.S. Nagarajan and Shri T.N.A. Perumal.

In her address, Ms. Meira Kumar, Speaker, Lok Sabha said the Division through its initiatives had engaged in documentation, production and preservation of photographs through its news photo network, it had converted its conventional images into the digital format.

Speaking on the occasion, the Minister for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari said that recognizing the technological advancements in the field of photography, Photo Division had adapted itself to the present-day digital revolution and had begun modernizing its equipment and programmes under Plan Scheme, functional efficacy accordingly. The Minister further added that the initiative of the Photo Division in encouraging other organizations particularly the State Information Departments to initiate the process of Digitization and the Digital Management of the Photographic Images was an important step in mainstreaming the role and relevance of photography in the communication landscape. He added that the endeavour of the Division to obtain very old archival images from different parts of country had enabled the Unit to obtain valuable photographs from the period 1880 onwards.

Lauding the award winners, the Minister said the function was a celebration of life to honour the stalwarts of the Indian photographic movement. Each of them had contributed innovatively in presenting the essence of life, the visual portrayal of India as a nation during the course of history. Their works also reflected the dynamic socio cultural ethos of the country in the realm of change and how photography had touched the pulse of the common man in day to day life.

The profile of the Life Time Achievement Award Winners is stated below:

Shri Pranlal Patel, 104 years of age, has been the primary school teacher, who was inclined to photography as an amateur photographer but gradually the passion turned into profession. He captured the memories of our struggle for independence through his photographs. His picutures celebrate the glory of black and white. His photographs are not merely a collection of unmatched skills but also repository of social and historical values of time.

The second recipient Shri T.S. Nagarajan, is an eminent photojournalist whose works have been exhibited and published widely in India and aborad. He has held exhibitions of his works all over the world, including the Museum of Modern Art, Oxford, in 1982. He is a specialist in black and white photography, and has won several awards including the PATA Gold Award in 1987. He has illustrated a book ‘This India, a book for children, in addition to editing a number of picture books. He has written two books ‘A Pearl of Water on a Lotus Leaf…’, a memoir, and ‘Self-Portrait: The Story of My Life’, his autobiography.

The third recipient, Shri T.N.A. Perumal is the doyen of wildlife photography in India. He embraced bird photography as passionate profession in 1960 and was awarded the artiste FIAP in Nature Photography in 1963 and Excellence FIAP in 1968. He won associateship of Royal Phographic Society of United Kingdom in 1977 and Fellowship of Royal Phographic Society of United Kingdom in 1978 and Master photographer of the Federation del’Art photographique of France in 1983. He is recognised as the father of India Photography. He is a member of Mysore Photographic Society and life member of Federation of Indian Photography. He has more than 1500 acceptances in national and international salons and has over 200 awards and merit certificates to his credit.

In the Professional Category, the ‘Best Professional Photographer of the Year 2011-12’ has been given to Shri Salil Bera, who has earned fame in the field of wildlife photography. Shri Bera has a long experience of working with reputed newspapers and magazines like Hindustan Times, Kalantar, Statesman and The Week. He has also won Honorary mention at UNEP Photo Competition in Japan in 2005.

The award of ‘Professional Photographer of the Year 2011-12 on Green India: Environmental Stories’ has been given to Shri Pankaj Sharma, who is among a few in India, who have been hornored with Associateship of India International Photographic Council, New Dehli and Fellowship of Federation of Indian Photography, Kolkata.

The award of ‘Professional Photographer of the Year 2011-12 on ‘Open Category’ was given to Shri Anil Risal Singh. He was also conferred Associateship of the Royal Photographic Society of Britan in 1991, Master Federation Internationale de L-Art Photographique by Federation Internale de L-Art Photographique, France and Charles Wallace Professional grant to visit UK to study photographic collection in different museums in UK in 1999.

Special Mention Awards (Professional) have also been given to Shri Anand Patel, Shri Atul Choubey, Shri Shib Narayan Acharya, Shri Kailash Soni, Shri Vinod Gajjar, Shri Chetan Soni, Shri Dilip Lokre, Shri Kailash Mittal, Shri Sanat Kumar Sinha and Shri Shankar Mandal Mondal.

In the Amateur Category, the ‘Best Amateur Photographer of the Year 2011-12’ has been given to Shri Subhash Jirange, an Accounts Officer with the Government of Maharashtra, who has developed penchant for photography in his early age. He has life membership of Photographic Society of India and Fellowship by Federation of Indian Photography, Kolkata and Associate of Photographic Society of India, Mumbai.

‘The Best Amateur Photographer of the Year 2011-12 on Life and Landscape of India’ was given to Shri Sudip Roychoudhury, who started shooting photos as an amateur in his high school days and received honour EFIAP from Federation International de l’Art photographique, France in 2010, AIIPC from India International Photographic Council, New Delhi in 2007 and FFIP from Federation of Indian Photography in 2005.

‘The Best Amateur Photographer of the Year 2011-12 on Fine Arts’ was given to Shri Debashish Ghosh Ray, who started phography in 1983 and grew up to be pictorial and creative photographer. He was honoured with the excellence of FIAP by the Federation International de-la-Art Photographic, Belgium and Associate of Royal Photographic Society of Great Britain and Fellow of Federation of Indian Photography. His award winning photogaphs have been placed in the album of National Federation of Hungary and International Exchange of photographs organised by FIAP.

Special Mention Awards (Amateur) category have also been given to Shri Asis Kumar Sanyal, Shri Joydeep Mukherjee, Shri Manish Bhatnagar, Shri Debashis Tarafder, Shri Sirsendu Gayen, Shri Subhrajit Basu, Shri Dhrumil Desai, Shri Subir Kumar Dutta, Shri Ganesh Shankar and Shri Rajesh Joshi. 

सोमवार, 25 मार्च 2013

रचनाकार दिलीप लोकरे की व्यंग्य रचना


चिता की लकड़ी और गठबंधन सरकार 
गठ बंधन सरकार में सहयोगी दलों को जमाने  और श्मशान में चिता की लकड़ी जमाने को देख कर आपको कुछ महसूस होता है ? भाई मुझे तो होता है । आप कभी श्मशान गए हो ? अरे हाँ... गए तो होंगे ही लेकिन आपने महसूस किया या नहीं, यह मै नहीं जानता । हाँ, आप को यह सलाह जरूर दे सकता हूँ की अगली बार जब भी जाएँ, अपने लिए ना सही, पर देश के लिए इस पर गौर जरूर करें । घटक दलों को अपनी जगह जमाये रखना किसी शमशान में चिता पर लकड़ियों को जमाने से भी कठिन काम है ।
आपने गौर किया या नहीं मुझे नहीं पता, किन्तु मृत देह घर से उठी नहीं की कुछ ख़ास लोग बड़े सक्रीय हो जाते है | जैसे सरकार बनती हुई देख कर होते है । अबीर गुलाल सबके माथे पर ऐसे लगाते है जैसे उनके घर  का ही कोई  मरा हो । "अरे वह थाली कटोरी ले ली ना ? और हाँ मटके दो रखना । नहीं तो वहां से दौड़ना पड़ेगा बाजार " ।  अब गठबंधन सरकार की थाली कौन और कटोरी कौन ये आप मुझसे मत पूछिए । मटके तो खैर आपको पता ही होंगे ।
खैर । श्मशान के बाहर अंतिम पड़ाव होता है । जैसे पुराने जमाने में पार्टी अधिवेशन में अध्यक्ष के सामने डेस्क रखते थे ना कुछ-कुछ वैसा ही । उस पर मृत देह को रखने की रस्म होती है । बस रायचंद यहीं से शुरू हो जाते है । "अरे सिर इधर नहीं, उधर करो"| ठीक भाई, कर लेते है | लेकिन मुर्दे को जरा सा घुमाया नहीं की सबसे बड़े सहयोगी पार्टी के नेता की तरह कोई बोल देता है  " अरे नहीं ऐसे नहीं ... घर से पैर पहले बाहर निकाले थे ना ? तो यहाँ सिर दक्षिण में रहेगा "। हाँ जनाब! 'दक्षिण' की तरफ सिर रखना हर मुर्दे और सरकार के लिए जरूरी है | लेकिन तभी यदि किसी क्षेत्रीय पार्टी के छुट भैय्ये कार्यकर्ता की तरह कोई बोल दे कि, "क्या करते हो भैय्या ? इतना भी नहीं पता ? अरे अंतिम पडाव पर पैर इसी दिशा में रहते हैं "। अब किस दिशा में ? ये कौन पूछे | सरकार बनाने और अन्तिम संस्कार के दौरान सहयोगियों से बहस नहीं की जाती | देह फिर घुमा दी जाती है । अच्छा इस सारे पचड़े में मृतक का घरवाला सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के लीडर की तरह चुपचाप वो सारे आदेश मानता चलता है जो ये रायचंद उसे देते है । भई कौन रिस्क ले । सरकार की  तरह ही समाज में बनी उसकी इज्जत गिर जाये । इस सारे पचड़े में मृतक बेचारा यदि ज़िंदा भी हो तो चक्कर खा कर गिर पड़े । जो भी हो जैसे-तैसे लोग मन मार कर ही सही एक मत हो कर देह को अन्दर ले चलते है । ठीक वैसे ही जैसे सरकार बनाने की चिट्ठी लेकर राष्ट्रपति भवन जाते है । इतने में ही कोई उत्त्साहित रायचंद दो लोगो को लकड़ी के गोदाम की और दौड़ा देता है । हाँ ! देह चिता स्थल तक पंहुचे उससे पहले लकड़ी, कंडे, संटी वहां तक पंहुच जाना बड़ी शान समझा जाता है, जैसे ताजे- ताजे हारे हुए विपक्षी पहले ही राष्ट्रपति तक पंहुच जाये ।
लेकिन संसार की सबसे शांत हो सकने वाली जगह की शांति यही से भंग होती है । एक भाई जहाँ सामान देख कर ही बोल देता है  " अरे यार कंडे इतने से ही है ? बाद में कम पड़ेंगे "। वहीँ  कोई दूसरा, पार्टी पर्यवेक्षक की तरह आगे बढ़कर संटी देख कर नाक भोह सिकोड़ लेता है " बस इतनी ही ?" जैसे कह रहे  हों सिर्फ दो सीट जीत कर सरकार में में शामिल होने की सोच रहे हो बच्चू । तभी तीसरा आकर कॉमनवेल्थ गेम्स के निर्माण कार्य की तरह , लकड़ी में मीनमेख निकाल कर उसे गीली पतली और ना जाने क्या क्या संज्ञा देते हुए लकड़ी की टाल वाले की माँ बहन का रिश्ता जोड़ देता है । बिलकुल किसी बड़े नेता की तरह, जो देश में फैले उपरी भ्रष्टाचार को छोड़ देता है लेकिन छोटे चपरासी या क्लर्क की प्रगतीशील भ्रष्टाचार की नीति, उसकी आँख में खटकती है । लेकिन असली टंटा शुरू होता है लकड़ी जमाने से । जैसे सरकार बनाने भी होता है ना पोर्ट फोलियो बांटने के दौरान ? किसी एक एक यक्ति ने कुछ लकडिया जमाई भी नहीं होती की अपने क्षेत्र में हारे हुए खज्जू नेता सा कोई 'ताऊ' आगे बढ़कर तत्काल उन्हें हटा देता है । जैसे चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं को हटाता है । "क्या कर रहे हो ? ये मोटी लकड़ी यहाँ नहीं रखते । इसे अभी अलग रखो "। जैसे प्रधान मंत्री से  कह रहा हो अरे इसे कहाँ रेल मंत्रालय दे रहे हो पड़े रहने दो अभी एक तरफ ।
फिर जब वह कोई लकड़ी जमा चुका होता है तो कोई तीसरा सरकार का 'कार्पोरेट सहयोगी' सा आकर उन्हें हटा देता है । "अरे ये बड़ा डूंड यहाँ रखो छाती पर " जैसे अपने किसी ख़ास को वित्त मंत्रालय दिल रहा हो | पूंजीवादियों की मित्र और खुले बाजार की हिमायती ये सरकारे गरीब आम आदमी की छाती पर कितने बड़े-बड़े डूंड रख रही है ये कौन नहीं जानता ? इस सब झमेले में कुछ लोग बाहर से समर्थन देने वाले नेताओं के अंदाज में यह सब घटना क्रम देखते रहते है । उन्हें अच्छी तरह पता होता है की हस्तक्षेप कब करना है । अब उस गरीब की चिंता किसे होती है जिसकी छाती पर ये मूंग दलते है ।
भानुमती के कुनबे की माफिक सरकार जैसी ही चिता भी , जैसे तैसे सज जाए तो तो अपनी ही पार्टी के किसी असंतुष्ट नेता की माफिक आकर कोई  सीधे घोषणा कर देता है " नहीं जलेगी ! हवा जाने की जगह ही नहीं छोड़ी नीचे से "| जैसे कह रहा हो- नहीं चलेगी सरकार । आगे अडजस्ट करने की गुंजाईश ही नहीं छोड़ी । खैर इन भाईसाहब को भी जैसे तैसे 'अडजस्ट ' कर लो तो अग्नि देते समय क्या होता है ध्यान दीजियेगा कभी । "अरे ऊपर से पकड़ो ,और जल्दी चलो....... हाथ जल जायेंगे " लो कल्लो बात ? मुर्दे का पूरा शरीर जल जाएगा चिता की अग्नि में, उसकी किसी को चिंता नहीं ? जैसे आम आदमी जल रहा है - महंगाई, गैस सिलेंडर कटौती, और भ्रष्टाचार की अग्नि में | उसकी चिंता भी किसी को नहीं ।
खैर भैय्या ! इन तमाम विवादों ,असहयोग ,असहमति , धमकी और नाराजगियों के बाद भी चिता जलती है और खूब जलती है जैसे हमारी मिलीजुली सरकारे चलती है और खूब चलती है । लेकिन अगली बार 'शमशान' जाओ तो इस बात पर ध्यान जरूर देना ।
-दिलीप लोकरे
diliplokreindore@gmail.com
E-36, सुदामा नगर, इंदौर-452009 म. प्र.
मो. 9425082194

रविवार, 10 मार्च 2013

रचनाकार वेब पत्रिका पर प्रकाशित कहानी ' जाम का पेड़ '
लिंक - http://www.rachanakar.org/2013/03/blog-post_2057.html

बुधवार, 16 जनवरी 2013


बोलें तो क्या ?
पिछले कुछ दिनों से मै लगातार सोच रहा हूँ कि धैर्य,सब्र,धीरज शांत जैसे शब्द नहीं 
होते तो हमारे  प्रधान मंत्री के पास बोलने के लिए क्या  होता ?वैसे भी वह बोलते 
कम ही है।बेचारे विपक्ष को उनसे कुछ कहलवाने के लिए क्या-क्या पापड़ बेलने 
पड़ते है ये तो जग जाहिर है।  
मुंबई पर हमला हो तो वह कहते है जनता को शांत रहना चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ़ 
लोग जंतर-मंतर पर 'भीड़' लगाते है तो वह कहते है की लोग सब्र से काम लें। विपक्ष 
द्वारा संसद नहीं चलने देने पर भी धैर्य रखने की सलाह देते है । और तो और सीमा पर 
दुश्मन सैनिकों द्वारा हमारे जांबाज सैनिक की हत्या कर उनका सर काटने की घटना पर 
तो वह बड़े दिनों तक तो कुछ बोलते ही नहीं। और जब बोलते हैं तो तो कहते हैं "इस 
बर्बर घटना के बाद पाकिस्तान से रिश्ते पहले जैसे नहीं रह सकते "। मुंह तोड़ जवाब 
देंगे ये तो सेनाध्यक्ष पहले ही बोल चुके थे। 
120 करोड़ लोगों की भावनाओं को समझने में हमारे प्रधान मंत्री को आठ दिन लगे।
और ये पहली बार नहीं है ! चाहे बाबा रामदेव या अन्ना का आन्दोलन हो चाहे दिल्ली 
गैंग रैप की घटना, प्रधानमंत्री बात को समझने के लिए पूरा समय लेते है,ये नहीं की
दिल्ली की मुख्यमंत्री की तरह झट जनता के बीच जा कर अपनी बेइज्जती करवा  
आये।  और इतना ही नहीं अपने साथियों को उल-जलूल बोलने का पूरा-पूरा मौका भी 
देते हैं ताकि कोई ये न कहे की "ये तो खुद ही बोलते रहते है,हम आखिर सरकार में 
क्यों है?" 
और जब बातपूरी बिगड़ जाती है तब वे खुद एक वीर योद्धा की तरह आगे आते हैं 
और सिर्फ दो शब्द कहते हैं 'सब्र से काम लें'।
कितना 'ध्येर्य' चाहिए यह सब करने में ? लेकिन अब की बार बात कुछ अलग है । ये 
समय सड़क पर मोमबत्ती जलाने वालों पर पानी फेंकने या लाठी फटकारने का नहीं है। 
उनकी आंखे पहले ही आंसुओं से भरी है इसलिए उनपर आंसू गैस फैकने से भी कोई 
फायदा नहीं होने वाला तब ? वोई तो ! हमारे प्रधान मंत्री ने पहले सेनाध्यक्ष को बोलने 
दिया ,विपक्ष की नेता को बोलने दिया और तो और पडोसी कोभी बोलने दिया ! फिर वो 
बोले।
ये होती है कुछ बात । और अब 'जब बोल ही दिया तो देख लेंगे' वाली तर्ज पर उनके 
'वीरू' उन्हें सम्हाल रहे है । हाँ, आप देखना अब 'ठकुरराइन' भी कुछ बोलेंगी ..... और 
क्या ? हाँ ... ठाकुर तो यूपी और गुजरात चुनाव के बाद से ही लापता है। जो भी हो 
लेकिन ये 'शोले' इस बार भी जल्दी उतरने वाली  नहीं है , इतना पक्का । 
-दिलीप लोकरे